बहराइच : 37 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच । सशस्त्र सीमा बल व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी रूपईडीहा व उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एसबीआई बैंक रूपईडीहा के पास एक अंजान व्यक्ति की बाइक को संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया।

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इकलाख अहमद उम्र 42 वर्ष पिता अब्दुल हमीद निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 161 गुलाबर कॉलोनी कोतवाली दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बताया ।

गश्ती दल के द्वारा गहन पूछताछ किया गया उस दौरान संभावित अभियुक्त ने कबूल करते हुए बताया कि मेरे पास 37 ग्राम स्मैक हैं जो भारत में किसी अंजान व्यक्ति से कम दाम में खरीद कर नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में विक्री कर अधिक पैसे कमाने के लालच में ले कर जा रहा हूँ।

गश्ती दल द्वारा बरामद 37 ग्राम स्मैक एक हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 40 ऐ यू 7121 सहित उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपईडीहा के सुपुर्द किया गया ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें