बहराइच : पीएचसी सुजौली पर नसबंदी शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बहराइच l मिहींपुरवा तहसील मिहींपुरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस नसबंदी शिविर में सुजौली क्षेत्र की 32 महिलाओं ने नसबंदी करवायी। जिसमे 01 महिला की नसबंदी फैल हो गई। शिविर के सफल आयोजन में क्षेत्र में कार्यरत आशा बहुओं एवं संगनियो का अहम योगदान रहा।

सुजौली पीएचसी पर 32 महिलाओं मे से 01 की फैल हुई नसबंदी

इस मौके पर बोलते हुये डॉ0. मंत देव निगम ने बताया कि नसबंदी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र की आशा बहू व संगनियो ने अहम योगदान दिया है, शिविर की देख रेख फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद, स्टाफ नर्स ज्योति और शिल्पा ने की। आम्बा कारीकोट सुजौली से आशाओं एवं संगनियो की ओर से 32 महिलाओ की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में नसबंदी करवाई गई। इस मौके पर आशा बहुओ ने हुंकार भरी इस मौके पर डा मंत देव निगम, स्टाफ नर्स शिल्पा और ज्योति, फार्मेसिस्ट तौकीर अहमद , वार्ड बॉय राजेश, कैलाश,एलटी अरविंद ,टीटू ,सत्यवती के साथ काफी संख्या में आशा बहू व आशा संगिनी मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू