बहराइच : जरवल मे चला स्वच्छ भारत मिशन का जागरूकता अभियान

चित्र परिचय : सफाई कर्मियों द्वारा नगर की साफ सफाई के बाद नगर के दुकानदारों को स्वच्छ भारत मिशन का पाठ पढ़ाते निकाय कर्मी

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो व अधिशाषी अधिकारी देव कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में साफ सफाई , खुले में शौच , प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करने को लेकर नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय  लोकेश कुमार की अगुवाई में यह जन जागरूकता अभियान पूर्व मे भी चलाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरवल नगर में साफ सफाई बनाये रखने , खुले में शौच न करने , प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों से दुकान के सामने डस्ट विन रखने व उसका प्रयोग करने तथा मार्गो अथवा स्थानों पर अतिक्रमण न करने की अपील की गईं । इस मौके पर मो.शाहिद वरिष्ठ लिपिक, शारिब अहमद , मुकीम अहमद , संजीव कुमार , रंजीत कुमार , उदय भान , चाँद बाबू , आदि लोग मौजूद रहे ।