- सामुदायिक जागरूकता में निभाएंगे भूमिका
- टीबी के लक्षण , निदान के साथ उपलब्ध सेवाओं से रूबरू होंगे लोग
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच l राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वर्ल्ड विजन संस्था के सहयोग से अचल प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में प्रतिभागी टीबी चैंपियनस को उनकी भूमिका के साथ ही उन्हें टीबी के लक्षण, प्रकार व शीघ्र इलाज के महत्व के बारे में जानकारी दी और समाज में टीबी बीमारी को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के गुर सिखाये ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में टीबी बीमारी से स्वस्थ हो चुके 343 लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में चयनित किया गया है । पहले बैच में 25 टीबी चैंपियन को प्रशिक्षित किया किया गया है। यह चैम्पियंस प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने क्षेत्र में टीबी के संभावित मरीजों को खोजने व उन्हें सम्पूर्ण इलाज कराने में सहयोग करेंगे।
सम्पूर्ण इलाज से भाग जाती है टीबी –
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एमएल वर्मा ने बताया ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है। सम्पूर्ण इलाज कराने से व्यक्ति टीबी मुक्त हो जाता है । वहीं बीमारी की शुरुआत में ही इलाज कराने से मात्र छह माह में ही इस रोग से निजात मिल जाती है । लेकिन कुल आबादी में 5 से 10 फीसदी ऐसे टीबी के मरीज होते हैं जिनमें लक्षण तो होते हैं लेकिन वह जांच व इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं जाते और मर्ज बढ़ जाता है।
ऐसे में टीबी चैंपियनस जो स्वयं सम्पूर्ण इलाज कर टीबी रोग से मुक्त हो चुके हैं वह टीबी मरीजों के लिए उदाहरण के तौर पर हैं। इससे टीबी मरीजों की भ्रांतियाँ दूर करने व उन्हें सम्पूर्ण इलाज मुहैया कराने में विशेष मदद मिलेगी ।
मरीज के परिवार को करेंगे जागरूक –
डॉ वर्मा ने बताया कि टीबी चैंपियन मरीजों को पौष्टिक आहार व बीमारी के दौरान कुछ सावधानियाँ बताएँगे ताकि उनके खाँसने या छींकने से टीबी दूसरों में न फैले । साथ ही वह मरीज के परिवार व देखभाल करने वालों को मरीज से भेदभाव न करने और समुर्ण उपचार में मदद करने के लिए प्रेरित करेंगे ।
उन्होंने बताया वर्तमान में 3200 से अधिक टीबी के मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है । इसके अलावा टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत संभावित टीबी मरीज खोजे जा रहे हैं । जांच में पुष्टि होने पर सभी को इलाज मुहैया कराया जाएगा ।इस मौके पर रवि चंद्र शर्मा, अश्वनी पाण्डेय, ओमेन्द्र तिवारी , शिवम मिश्रा सहित टीबी चैंपियनस मौजूद रहे ।
कैसे फैलती है टीबी ?
टीबी रोगी के खाँसने या छीकने पर
• रोगी द्वारा इधर उधर खुली जगह पर बलगम थूकने पर
• रोगी के रुमाल, ओढ़ने, बिछाने की चादरें, तौलिए आदि का प्रयोग करने से
इन लक्षणों पर कराएं टीबी की जांच –
• दो सप्ताह से अधिक खांसी और बुखार होने पर
• सीने में दर्द रहने पर
• खांसी के साथ खून आने पर
• भूख न लगने पर
• वजन घटने पर
• जांच इलाज सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध है
• जांच व दवाओं के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी के नंबर 9792969400 पर संपर्क किया जा सकता है l
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X