
बहराइच l टीबी यानि क्षय रोग का इलाज शुरू होने के 15 से 20 दिन बाद मरीज की खांसी बैक्टीरिया रहित हो जाती है। इससे दूसरों में रोग के फैलने का खतरा नहीं रहता। ऐसे में यदि घर या आस-पास किसी में टीबी के संभावित लक्षण हैं तो उन्हें जांच के लिए प्रेरित कर या विभाग को सूचना देकर आप भी टीबी को फैलने से रोक सकते हैं । इस पहल से हम-आप सहित बच्चे व बुजुर्ग भी इस रोग से सुरक्षित रहेंगे।
यह कहना है सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह का। उनका कहना है कि मरीज के खाँसने व छीकने से टीबी रोग एक दूसरे में फैलता है और यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है।
इसके उन्मूलन के लिए वर्तमान में 4153 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। शेष टीबी के लक्षण वाले संभावित मरीजों की जांच के लिए 15 मई से 21 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।जांच में टीबी होने पर मरीज का इलाज किया जाएगा । इससे जहां वह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकेंगे वहीं उनके खाँसने व छीकने से दूसरों में इस रोग के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।
एक ही हवा में है हम सबकी सांस –
स्कूल कालेज से लेकर ऑफिस व भीड़-भाड़ वाली किसी भी सार्वजनिक जगह पर टीबी का बैक्टीरिया एक दूसरे में हवा के माध्यम से फैल सकता है। एक ही हवा में सांस लेने के कारण कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है । इतना ही नहीं यदि घर में किसी को टीबी के लक्षण हैं तो वह बच्चों सहित दूसरे सदस्यों को भी प्रभावित कर सकता है। रिसिया के राजेन्द्र निवासी 22 वर्षीय अनामिका इसका एक उदाहरण हैं। वह बीते साल टीबी बीमारी से पीड़ित हो गईं थी । लगभग छह माह निरंतर सरकारी दवाओं के सेवन से वह स्वस्थ हो गईं। बक़ौल अनामिका उनके परिवार में कोई भी इस रोग से पीड़ित नहीं था । उन्हें यह रोग उनके कालेज की एक छात्रा से मिला था। अनामिका कहती हैं कि जब तक सभी लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कर इलाज नहीं कराया जाता है तब तक टीबी का उन्मूलन संभव नहीं है।
टीबी मुक्त हवा के लिए चाहिए आपका साथ –
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप मिश्रा का कहना है कि टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा चयनित टीबी चैंपियन को या जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यालय को देकर एक अच्छी पहल की जा सकती है। टीबी चैंपियन लक्षण वाले व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें जांच और इलाज के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा आप स्वयं भी उस व्यक्ति को जांच व इलाज के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
इन नंबरों पर दें सूचना –
जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यालय – 9616768059, 8299182626
संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया –
9161532733
पहचाने टीबी के लक्षण –
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, खांसी में बलगम आना , बलगम में खून आना , सीने में दर्द होना, बुखार आना, सोते समय पसीना आना, भूख न लगना, लगातार वजन में कमी आना, थकान लगना, इनमें से कोई भी एक या उससे अधिक लक्षण टीबी के हो सकते हैं।