बहराइच : शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बहराइच l उत्तर प्रदेश  प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों की विभिन्न  समस्याओं के  निदान  के लिए सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन बीडीओ सत्य प्रकाश पाण्डे को सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट से छात्रों की उपस्थिति व मध्याहन भोजन सूचना आनलाइन भेजने का दबाव  विभागीय अधिकारी बना रहे हैं। जबकि अभी तक  विभाग टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया है।

शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईडी से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। ज्ञापन में टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड देने, राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश समेत विभिन्न मांगें शमिल रही। इस मौके पर महेश कुमार शर्मा अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह मंत्री उमा प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा नवीन शंकर सिंह, श्री ओम मिश्रा, साधना सिंह,पूजा सिंह, मुबश्शिर,अखण्ड प्रताप सिंह, रत्नेश पाल,आस्था श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, विजय कुमार मौर्य, राहुल गुप्ता, साधना मिश्रा, शिखा अवस्थी,प्रमोद कुमार सिंह, राधेश्याम मौर्या, गुलिस्तां रिज़वी, अनुप्रिया सिंह, अल्पना भदौरिया,विनीता कुमारी, पूनम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें