बहराइच : थाना पयागपुर पहुंचे आयुक्त संग डीआईजी ने समाधान दिवस का लिया जायज़ा

बहराइच। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने थाना पयागपुर का औचक निरीक्षण कर थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की सुनवाई करते हुए निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण किया जाय। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में संयुक्त टीमें मौके पर भेज कर प्रकरणों का स्थायी निस्तारण कराएं।

आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि बड़े प्रकरणों में उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान कराएं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद राय, तहसीलदार मुकेश शर्मा, नायब तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button