बहराइच: प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में परीक्षा के मेधावी हुए पुरस्कृत

बहराइच।बुधवार को विकास खण्ड जरवल के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह में वार्षिकोत्सव, अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह  में सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीईओ अरविंद बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में छात्रों द्वारा विज्ञान आधारित लघु नाटिका पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा छात्रों ने नये सत्र में स्कूल में दाखिले हेतु नामांकन आधारित स्कूल चलो एकांकी, अंग्रेजी कविता पर सामूहिक प्रस्तुति व समूह नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी श्री सिंह के द्वारा ₹1000 नगद पुरस्कार तथा परीक्षा के मेधावी छात्रों को स्टेशनरी, पेन व गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुरेश सरोज ने किया। समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, जूनियर संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, टीचर सेल्फ केयर टीम ब्लॉक संयोजक खलीकुज्ज्मा, एआरपी अब्दुल मोमिन, वन दरोगा शीतला प्रसाद, ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान रमेश निषाद आदि ने बच्चों को इसी लगन से आगे पढ़ाई जारी रखने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आयोजक प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, शिक्षिका शमसा क़मर, ममता यादव, पूर्णिमा, गरिमा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें