
रूपईडीहा/बहराइच । नये नगर पंचायत रूपईडीहा चुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। निकाय क्षेत्र के चौक-चौराहा एवं बिजली के खम्भों पर सम्भावित प्रत्याशी का बैनर लटका हुआ मिल रहा है। वहीं उम्मीदवारों को परिसीमन का इंतजार था वो भी प्रकाशित हो चुका है। नगर पंचायत रूपईडीहा के चुनाव को लेकर वार्डों के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रूपईडीहा में नगर पंचायत के अंतर्गत कुल 15 वार्ड बनाये गये ।
जिसके बाद वार्डवार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ पर नियुक्त बूथ लेबल आफिसर द्वारा वार्डवार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन और अपने से संबंधित पोलिंग बूथ के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन कर वृद्धि, शुद्धि या नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक 5 वार्डो पर एक पर पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । बिंदेश्वर प्रसाद राजस्व निरीक्षक केवलपुर के आधीन निधि नगर वार्ड में बीएलओ राजेश कुमार साहू लेखपाल शकीरूल्लाह, गोकुलपुर वार्ड में बीएलओ सुशील कुमार लेखपाल श्याम प्रसाद, पचपकरी वार्ड में बीएलओ अतुल जयसवाल लेखपाल राकेश कुमार, रुपईडीहा वार्ड में बीएलओ संदीप कुमार लेखपाल पुष्कर तिवारी, केवलपुर वार्ड में बीएलओ जितेंद्र कुमार लेखपाल करुणेश त्रिपाठी का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
गंगा प्रताप निर्माण लिपिक के आधीन जमुनहा वार्ड में बीएलओ आनंद श्रीवास्तव लेखपाल नरेंद्र श्रीवास्तव, दशहरा बाग वार्ड में बीएलओ राहुल कुमार सोनी लेखपाल बलराम यादव, साकेत नगर वार्ड में बीएलओ नीरज कुमार गुप्ता लेखपाल संतोष वर्मा, दीनदयाल नगर वार्ड में बीएलओ दुर्गेश द्विवेदी लेखपाल मनीष वर्मा द्वितीय, राम जानकी नगर वार्ड में बीएलओ फरीद अहमद लेखपाल राममिलन का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है । वही मो० अरशद सिद्दीकी वरिष्ठ लिपिक के अधीन अटल नगर वार्ड में बीएलओ अनुज कुमार लेखपाल अरविंद कुमार, आजाद नगर वार्ड में बीएलओ अनिल कुमार कौशल लेखपाल अनिल कुमार, विवेकानंद वार्ड में बीएलओ राकेश प्रताप सिंह लेखपाल लल्लू, आदर्श नगर वार्ड में बीएलओ मोहम्मद कौसर लेखपाल इंद्रजीत वर्मा, सरस्वती नगर में वार्ड में बीएलओ धर्मेंद्र कुमार श्री लेखपाल गुरु प्रसाद मिश्र का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।