बहराइच : ढाई वर्षों से खराब पड़ी पानी की टंकी बयां कर रही गांव वालों का दर्द

पयागपुर/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न गांव में जलापूर्ति ग्रामीण योजना के अंतर्गत जलापूर्ति की जा रही है ताकि गांव में रहने वाले लोगों तक शुद्ध जल पहुंच सके l मामला पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत लालपुर स्थित पानी की टंकी का है जो लगभग ढाई वर्षों से खराब पड़ी हुई है और संबंधित गांव को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है l पानी की टंकी का हाल बहुत ही बदहाल हो चुका है l

जल निगम बहराइच द्वारा पयागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की सप्लाई के लिए कुछ स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण किया गया है ताकि गांव में जलापूर्ति आसानी से हो सके और लोगों तक पानी पहुंच सके l सरकार की भी यही मंशा है कि गांव के प्रत्येक लोगों तक पानी को पहुंचाया जाए लेकिन जिले में बैठे अधिकारी कभी भी सरकार के प्रयासों को सफल नहीं बनाकर बल्कि उसका लगातार मनमानी तरीके से क्रियान्वयन कर रहे हैं l

लालपुर गाँव स्थिति पानी की टँकी

आपको बताते चलें कि लालपुर स्थित पानी की टंकी लगभग ढाई वर्षो से खराब पड़ी है यहां पर लगा सोलर इनवर्टर और बैटरी लाइट के ना रहने पर नलकूप को चलाने के लिए लगाया गया था जिसे मौका पाकर चोर उठा ले गए l रख रखाव के अभाव में दिनोंदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है | इस पानी की टंकी से 5 गांव को पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन जहां पर पानी की टंकी बनी है वहां पर झाड़ झंखाड़ लगा हुआ है ; साफ सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है l

यहां पर तैनात नलकूप कर्मी मोतीलाल भी लगातार गायब रहता है l लालपुर गांव के रहने वाले मूलचंद ने बताया कि लगभग ढाई वर्षों से नलकूप नहीं चल रहा है तथा पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है जिससे आसपास के गांव में रहने वाले सरकार की जलापूर्ति ग्रामीण योजना से वंचित हो रहे हैं सरकार की इस भावी योजना का फायदा भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है l वहीं पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने बताया कि काफी दिनों से खराब पड़ी पानी की टंकी को संबंधित अधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें