बहराइच : बिजली विभाग के खिलाफ पांच जून को रुपईडीहा में होगा आंदोलन

बहराइच l बाबागंज / मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवम् व्यापार मंडल के तत्वाधान में नगर पंचायत रुपईडीहा वा बाबागंज जमोग बाजार वा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है लाइनमैन व अन्य विद्युत अधिकारी पैसे की लालच में बार-बार विद्युत संचार बाधित करते रहते हैं l जिसके कारण व्यापारियों व ग्रामीणों को इस विकराल गर्मी का सामना करना पड़ता है व्यापार भी बाधित होता है जिनके इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें व अन्य उपकरण हैं विभाग की लापरवाही से बाधित रहते हैं l उपभोक्ताओं का कहना है की लाइन जोड़ने के एवज में सुविधा शुल्क विभाग के कर्मियों द्वारा मांगे जाते हैं पिछले कई दिनों से लगातार विद्युत समस्या बनी रहती है ।

शिकायत करने पर विभाग अनजान बना रहता है अगर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ तो कल सुबह 10:00 बजे रुपईडीहा स्टेशन रोड पर पूजा मेडिकल के सामने मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं पीड़ित क्षेत्र वासी एकत्रित हो कर एक सुर में विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा संख्या इतनी अधिक होनी चाहिए कि अधिकारी बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से देने के लिए मजबूर हो जाए ।

इतनी कठोर गर्मी में व्यापारी अपने दुकान के अंदर बैठ नहीं पा रहे हैं घरों में छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हैं जिनके यहां समरसेबल पंप है या अन्य पानी की मोटर वाली व्यवस्था है वह पानी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं इन सभी अव्यवस्थाओं को लेकर एकजुट होकर कल भारी संख्या में आएं और विद्युत विभाग के खिलाफ अपनी बात रखें l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें