बहराइच : चोरों के हौसले बुलंद, स्कूल को बनाया निशाना

बहराइच l बाबागंज जिले सीमावर्ती थाना क्षेत्र रूपईडीहा में कई दिनों से चोरो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। क्षेत्र में चोरी की घटनाए बढ़ती जा रही है। अब मकानों के साथ -साथ चोर परिषदीय स्कूल कों भी निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र में देखने कों मिला, जहाँ पर एक परिषदीय स्कूल में चोरो ने चोरी की घटना कों अंजाम दिया। ग्राम सभा कलवारी के मजरा बसभरिया गाँव के उत्तर दिशा में बना उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया (1-8) में चोरो ने हाथ साफ किये।

परिषदीय विद्यालय को बनाया निशाना

विद्यालय में अज्ञात चोरो ने कमरा व अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का ताला एवं कुण्डी तोड़कर रखा सामान उठा ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 8 अगस्त कों प्रातः सुबह ज़ब विद्यालय का स्टॉप स्कूल पंहुचा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान गायब था। दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक अज्ञात चोरो द्वारा 15 छत पंखा,10 तौलिया, खेल सामग्री, ब्लूटूथ स्पीकर समेत अन्य सामान चोरी हो गया। तो वही दूसरी घटना जमोग बाजार स्तिथि राजकुमार कश्यप के किराना स्टोर के गोदाम का ताला तोड़कर तेल,चावल व दाल उठा ले गए।

वहीं दुकान मालिक कों घटना की जानकारी सुबह हुई। पडोसी के शिनाख्त पर दुकान स्वामी द्वारा चोरी के सामान सहित दो चोरों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में क्राइम इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर दोनों घटनाओं की जांच की जा रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें