बहराइच : सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल और बेटे समेत तीन की मौत

बहराइच। बहराइच जिले में रिसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल और उसके एक पुत्र समेत तीन लोगों की रात में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बहराइच-लखनऊ मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में मदन कोठी गांव के निकट हुआ। हादसे में पत्नी और पुत्र घायल है उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

रिसिया निवासी कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल गाजीपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। हादसे की सूचना पाकर गाजीपुर से परिवार के लोग बहराइच रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना अंतर्गत शेखपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश कुमार त्यागी की तैनाती बहराइच जिले के रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर थी।

हेड कांस्टेबल सुरेश परिवार के साथ बीते सप्ताह गांव गाजीपुर गए थे। सोमवार को उन्हें ड्यूटी पर रिसिया पहुंचना था।गाजीपुर से रिसिया आने के लिए हेड कांस्टेबल सुरेश ने रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी निवासी याकूब पुत्र मोहिउद्दीन को कार समेत गाजीपुर बुलाया था। रविवार को दोपहर बाद हेड कांस्टेबल सुरेश रिसिया आने के लिए गाजीपुर से कार में सवार हुए। हेड कांस्टेबल सुरेश के साथ उनकी पत्नी 45 वर्षीय पुष्पा त्यागी दो पुत्रों के साथ सवार हुई।

कार को रिसिया निवासी याकूब ही चला रहा था। रात में 1:00 बजे के आसपास लखनऊ बहराइच मार्ग पर कर जब फखरपुर थाना अंतर्गत मदन कोठी गांव के निकट पहुंची तभी झपकी लगने से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार कार मदन कोठी गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी।

जिससे चीख पुकार मच गई।दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तत्काल ग्रामीणों ने फखरपुर थाने को हादसे की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी नें पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकलवाया तो सब की हालत गंभीर थी।इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक को पता चला कि हादसे का शिकार सुरेश कुमार त्यागी रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं तो उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।यहां पर डॉक्टर ने हेड कांस्टेबल सुरेश के दो वर्षीय पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

जबकि हेड कांस्टेबल, उनकी पत्नी और कार चालक तथा एक बेटे की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) लखनऊ रेफर कर दिया गया।लखनऊ में इलाज शुरू होते ही हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी और कार चालक याकूब नें दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी और एक बेटे की हालत गंभीर है, इलाज चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ बहराइच मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से जा घुसी जिसके चलते हादसा हुआ है।मृतक हेड कांस्टेबल के गांव गाजीपुर में परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी गई है, लोग बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर रात मे ही हादसे के घायलों का हाल जाना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें