बहराइच : बीती रात दो परिषदीय स्कूलों को चोरों ने बनाया निशाना

बहराइच। बहराइच के तेजवापुर में बीती रात चोरों ने राम गांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरपतहा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया,स्कूल में रखा ब्लूटूथ, चटाई ,मेजपोश, योगा मैट ,दरी,आदि चोर उठा ले गए। प्रातः काल विद्यालय पहुंचने पर उक्त घटना की जानकारी हुई जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेशमा बानो ने डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना दी डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल प्राथमिक विद्यालय सरपतहा का स्थलीय सत्यापन किया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिकायती प्रार्थना पत्र भारतीय डाक घर बहराइच के माध्यम से पंजीकृत डाक द्वारा स्थानीय थाना राम गांव को प्रेषित किया गया है।

वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय भग्गू पुरवा में भी दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और विद्यालय में लगे व रखें उपकरण जैसे छत का पंखा पानी का मोटर ब्लूटूथ साउंड सिस्टम आदि सामानों को लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। प्रातः काल शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर स्कूल का दरवाजा टूटा होने की जानकारी हुई।जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना त्रिपाठी के द्वारा राम गांव थाने को सूचना दी गई। थाना प्रभारी राम गांव अमितेंद्र सिंह से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की बहुत ही जल्द परिषदीय स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चोरों को जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें