बहराइच : समाधान दिवस नानपारा में 31 शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण

बहराइच l नानपारा में शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों को लेकर तहसील स्तर पर चलाए जा रहे हैं तहसील समाधान दिवस के क्रम में नानपारा तहसील में समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को खंड विकास अधिकारी नवाबगंज अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें 31 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया है। समाधान दिवस में आए राकेश कुमार पुत्र श्री राम निवासी सोहबतिया ने बताया कि उसकी जमीन की पैमाइश का मामला काफी दिनों से चल रहा है राजस्व टीम द्वारा मौके पर पैमाइश भी किया चुकी है परंतु उसको मौके पर कबजा नहीं मिल पा रहा है।

तहसील मिहींपुरवा में डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर अधिकांश जिम्मेदार नदारद रहे

दिनेश कुमार बाबा पुत्र दाताराम निवासी लीलापारा पथरहिया ने बताया कि उससे घर के रास्ते पर दबंगों का कब्जा है सार्वजनिक रास्ते को खाली कराने के लिए समान दिवस में शिकायती पत्र दिया है। आपको बता दें कि आज बारिश का मौसम होने के साथ-साथ मिहींपुरवा तहसील में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन था जिसको लेकर तहसील नानपारा के कई अधिकारी वहां चले गए जिससे समाधान दिवस में एसडीएम सहित कई अधिकारी नदारद पाए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें