बहराइच : विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन , सांसद बहराइच रहें मुख्य अतिथि

बहराइच l मोदी सरकार के द्वारा पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जनपद बहराइच के विकास खण्ड फखरपुर में 12 जनवरी को ग्राम सभा कोदही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के देख रेख में संपन्न हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संविलियन विद्यालय को दही और डिहवाकला ने खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रतिभाग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।

कोदही स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत , सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा स्वागत किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल को देखकर सांसद बहराइच बहुत खुश हुए तथा स्कूल के बच्चों को नगद एक हजार एक रुपए से पुरस्कृत भी किए। मेरे घर राम आए हैं गीत पर स्कूल की छात्रा अनामिका के सुंदर प्रस्तुति पर नगद 500 रुपए का पुरस्कार सांसद द्वारा दिया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र कोदही , हंस फाउंडेशन,सीएचसी फखरपुर,पंचायती राज विभाग,भारत गैस,होम्योपैथिक शिविर,ग्राम विकास विभाग,खाद्य रसद विभाग आदि भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में मौजूद रहकर अपने अपने विभाग का प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बीईओ फखरपुर अनुराग मिश्रा , शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र,महेंद्र प्रताप,शरीफ अहमद,रईस अहमद,कमरूद,रेहानुरवेग,मिथिलेश मिश्रा और प्रेम अवस्थी तथा ग्राम प्रधान कोदही,जिला पंचायत सदस्य ओंकारनाथ तथा सभी स्थानीय नेतागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें