बहराइच। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम फखरपुर के ग्राम पंचायत सौगाहना में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे,गौरव वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ । भारत सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से श्री महेंद्र सिंह ने जानकारी दी और कहां आज सरकार आपके द्वारा पहुंच रही है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया।
स्टॉल तो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई श्री सिंह ने की। तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी तथा निशुल्क उपचार भी किया गया किसान सम्मन निधि आयुष्मान कार्ड आवास तथा शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सौगाहना में 267 लाभार्थियों को लाभ शौचालय का लाभ दिया जा चुका है । कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड उज्जवल योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया। पूर्व मंत्री श्री महेंद्र ने ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम के द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम कराया गया जिसकी सराहना भी की।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार सिंह मोनिका सिंह ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तौफीक, कज्जन, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, चंद्र प्रकाश सिंह,सीताराम पांडे आदि मौजूद रहे।