बहराइच : देश एवं जनपद की सीमा पर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

बहराइच l केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पूरे देश प्रदेश में भिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शासन द्वारा लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है l

लखीमपुर बहराइच सीमा पर बसे चहलवा ग्राम सभा में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  लोकप्रिय विधायक बलहा सरोज सोनकर के द्वारा यात्रा में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए मौजूद ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तथा मौजूद पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र भी वितरण किया l इसी कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता घूरे प्रसाद मौर्य ने की। कार्यक्रम को बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित करने तथा क्षेत्रीय ग्रामीण को एकत्र कर कार्यक्रम में  बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति पर खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह सहित सभी   अधिकारियों  की भूरी भूरी प्रशंसा की गईl

इसी तरह कारीकोट ग्राम सभा में  सांसद प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक परमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया ने यात्रा का नेतृत्व कर सरकार की योजनाओ का वर्णन  किया । भारत नेपाल सीमा पर बसे विकासखंड मिहीपुरवा के अंतिम गांव अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव बर्दिया में  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत  आयोजन कर मौजूद  क्षेत्रीय ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा विभिन्न योजनाओं  के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री वीरचंद वर्मा ने की इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह के कुशल निर्देशन में सभी ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें एडीओ पंचायत कोऑपरेटिव उमेश यादव, सहायक विकास अधिकारी विशाल अवस्थी, ग्राम विकास अधिकारी विनय जाटो, पंकज सिंह, शैलेश सिंह ग्राम प्रधान प्रीतम निषाद, केशव राम चौहान, लाल बहादुर भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला, राजेश गोयल, संदीप सिंह ,शुभम सिंह प्रमोद आर्य संजय मौर्य आदि भाजपा  नेता कार्यकर्ता क्षेत्रीय ग्रामीण विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें