बहराइच : छुट्टा पशुओं से तंग आकर ग्रामीण करेंगे ब्लॉक स्तरीय पर धरना-प्रदर्शन

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना में आवारा पशुओं का झुंड बरकरार बना हुआ है, दिन रात खेतों में नुकसान करने के साथ-साथ गांव में भी आतंक मचा रखा है l ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि दिन हो या रात गांव के अंदर सैकड़ों आवारा पशु आतंक मचा रहे हैं यहां तक की घर के अंदर भी प्रवेश कर जाते हैं और दरवाजे पर निजी जानवर बांधना भी दुश्वार हो रहा है। छोटी छोटी बछिया और भैंसें को बरबाद कर रहे हैं। बड़े-बड़े सांड भयानक सींघ, आंखें तन्न मन्न, भौंहें खड़ी करके सीधे ग्रामीणों पर जान से मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं सरकार की सभी दावे फेल नजर आ रही है।

एक तरफ सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि आवारा पशुओं को पशुशाला में रखा जा रहा है दूसरी तरफ जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। इसी समस्या को लेकर गांव के रामफल, जय राम, कालीदीन, जितेंद्र, सुशील, केशव, काशीराम, राजेश कुमार, महेश कुमार, मूलचंद, किशोरी लाल, पंचम लाल, अशोक कुमार, नकछेद, मंशाराम,छबीले, सुनील,संतराम, सतीश चंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बताया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर आवारा पशुओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो हम लोग ब्लॉक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें