बहराइच : जाति पर न धर्म पर वोट पड़ेगा कर्म पर

नानपारा/बहराइच। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत नानपारा में राहत जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीनबंधु शुक्ल के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मिलकर नगर के विभिन्न मोहल्ले तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करके 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। प्रधानाचार्य डॉ शुक्ल ने कहा कि 27 फरवरी को जितने भी मतदाता हो सभी लोग इसे महापर्व मानते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथ पर जाएं मतदान करते समय भयमुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन में आए हुए अपने विवेक का प्रयोग करके अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें तभी देश का विकास होगा और एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार का गठन होगा।
नानपारा नगर के मीरयासी मोहल्ला, रामकृष्ण नगर, जुबली गंज ,स्टेशन बाजार, किला मोहल्ला, नील कोठी, तायपुर, कमचीयारा तथा राजा पुरवा गांव में जाकर लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करके अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक अरुण प्रकाश चौधरी, राजेंद्र प्रताप गुप्ता, डॉक्टर जाहिद नईम ,शब्बीर अहमद, कलीमुल्लाह, मोहम्मद शमीम, संजय वर्मा, खालिद मुर्तजा उस्मानी ,आबिद अली, सोनू मिश्रा इरफान अली, माजिद अली, शाह मोहम्मद, मोहम्मद कलीम, रामनारायण तथा मजहर अली उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें