बहराइच : पयागपुर तहसील में पानी की किल्लत, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे लोग

बहराइच l पयागपुर में उत्तर प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए काफी कार्य कर रही है ताकि जनता को फायदा मिल सके l स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रदेश के हर जिले के समस्त तहसीलों में पानी के मोटर के साथ वाटर कूलर भी मुहैया करवा दिया है लेकिन जनता को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है l जबकि इन दिनों भीषण उमस के कारण गर्मी अपने प्रचंड स्तर पर है और जब जनता लगे वाटर कूलर और पीने के लिए लगी टोटी के पास जाती है तो पानी नहीं मिलता है जिस कारण से यह सब साधन बेकार सात होबि रहे हैं l पयागपुर तहसील परिसर में लगे वाटर कूलर और पानी की टोटी बेकार साबित हो रहे हैं l जब इसकी हकीकत जानने के लिए दैनिक भास्कर संवाददाता पयागपुर तहसील में पहुंचकर देखा ।

पहला दृश्य :- तहसील परिसर में आए चुन्नी शेख ने बताया कि जब हम पानी पीने के लिए वाटर कूलर के पास गए वाटर कूलर पानी ही नहीं था इस कारण हम वापस लौट आए ; ज्यादा प्यास लगी होने के कारण बंद बोतल का पानी खरीदकर पीना पड़ा l

दूसरा दृश्य :- जब विनीत मिश्रा को ज्यादा प्यास लगी तो वह बोतल लेकर लगे वाटर कूलर के पास गए और काफी देर तक खड़े रहे लेकिन उनको पानी नहीं मिला ; मायूस होकर वापस लौट आए |

तीसरा दृश्य :- सिराज जब अपनी प्यास बुझाने के लिए पास लगे नल की टोटी के पास पहुंचे और ज्यादा देर तक नल की टोटियों को दबाया लेकिन पानी नहीं आया जिससे नाराज होकर वापस चले गए और कहा कि कैसी व्यवस्था है इस तहसील में जहां पर लोगों को पानी पीने के लिए कोई भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है |

तत्पश्चात पुन: दैनिक भास्कर संवाददाता ने जब भवन के अंदर जाकर देखा तो वहां पर पानी का मोटर नहीं लगा था l केवल बिजली का तार ही वाटर कूलर तक दौड़ रहा था l ऐसे में कैसे जनता की प्यास बुझेगी l इस संदर्भ में जब तहसीलदार पयागपुर मुकेश शर्मा से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ मिला ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें