बहराइच : बुनकर संगठनों ने बढ़ी बिजली दरों को लेकर राज्य मंत्री से की मुलाकात

बहराइच l पसमांदा सशक्तिकरण के क्षेत्र में लम्बे समय से संघर्षरत सामाजिक संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बुनकर संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने बुनकरों के फ्लेट रेट में छह गुना वृद्धि करने व नये शासनादेश की विसंगतियों को दूर करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के सरकारी आवास पर मुलाकात कर सरकार से बुनकरों की कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कच्चे दामों के बढ़े दामों का हवाला देकर कम करने की गुहार लगायी। दानिश आजाद अंसारी ने उनकी मांगों को पूरा करने के प्रति पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार बुनकर समाज के साथ खड़ी है। कहा कि वह शीघ्र ही इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे तथा शीघ्र ही इस सम्बन्ध में बुनकर संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल बुलाकर सरकार से उनकी मांगें पूर्ण कराने हेतु वार्ता भी करेंगे।

बुनकर संगठनों ने कहा कि वर्ष 2006 से मार्च 2023 तक पूर्ववर्ती एवं वर्तमान सरकार द्वारा नाम मात्र का बिजली का भुगतान लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर छह गुना कर दिया गया है, जिसे पहले से ही बेराजगारी की मार झेल रहा बुनकर समाज भुगतान करने में अस्मर्थ है। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित उत्तर प्रदेश बुनकर समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद बज्मी ने कहा कि बनुकरों के फ्लेट रेट को घोषित करने की मांग पिछले कई वर्षों से अटकी पड़ी थी, जिसे उ0प्र0 सरकार द्वारा फ्लेट रेट घोषित कर पूरी कर दी गई, लेकिन अभी भी घोषित फ्लेट रेट एवं हतकरघा विभाग द्वारा पारित नये शासनादेश में समस्या की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने को ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का अध्यक्ष एवम् उपाध्यक्ष बता कर फर्जी रूप से बुनकरों के सम्बन्ध में सरकार विरोधी बयानबाजी कर सरकार की छवि को बुनकर समाज में खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे लोग न तो पसमांदा हितैषी हैं और न ही उन्हें पसमांदा बुनकरों की किसी समस्या से कोई लेना-देना है। वह केवल ऐसा ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का नाम लेकर उसकी छवि को खराब करने एवं अपनी राजनीति को चमकाने के लिये कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उसका अति शीघ्र निस्तारण करेगी। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद युनुस ने दूरभाष से कहा है कि जो लोग ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का नाम लेकर गैर ज़रूरी और सरकार विरोधी बयानबाजी कर रहे है संगठन उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेगा।

प्रतिनिधि मंडल में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड0 शमीम अनवर अंसारी, बुनकर मजदूर विकास समिति के शहाबुद्दीन अंसारी, बुनकर यूनियन के बिलाल हाशिमी अंसारी, उ0प्र0 बुनकर यूनियन के एनुल मुजफ्फर अंसारी, बुनकर एकता समिति के मोहम्मद इदरीस अंसारी, उ0प्र0 संयुक्त बुनकर मोर्चा के हाजी महबूब इलाही, उ0प्र0 बुनकर वाहिनी के एकबाल, मो0 इसहाक, अहमदुल कादरी, शफीक अहमद, जावेद अख्तर भारती, आदम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें