बहराइच : वेलकिंग सोशल सर्विस फाउंडेशन ने मरीजों को बाटे कंबल

बहराइच l वेलर्किंग सोशल सर्विस फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा पहुंचकर लगभग 30 मरीजों को कंबल का वितरण किया फाउंडेशन के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा चलाए जा रहे।

कार्यक्रमों में सदस्यों को लाभ एवं उनके कार्य स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एवं ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य कैंप ,पर्यावरण एवं वृक्षारोपण,  महिला निशुल्क शिक्षा एवं जागरूकता अभियान, भोजनालय की व्यवस्था, शादी हेतु सहायता, सामूहिक विवाह, कार्यक्रम, कार्ड धारक मंणरौपरांत सहायता, मृदा प्रशिक्षण (मिट्टी की जांच), बच्चों को खेलकूद में प्रोत्साहित करना तथा मुख्य लक्ष्य जैविक खेती को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि हमारे संस्था में रजिस्ट्रेशन के लिए सदस्यों को मामूली ₹300 प्रति सदस्य से जमा करना होता है तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है आज इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को कमंल का वितरण किया गया है । दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम, विजय मल सिंह फाउंडेशन अध्यक्ष ,रंजीत मद्धेशिया ,डॉक्टर अहमद खान, हारुन अंसारी, श्री प्रकाश मौर्य, शत्रुघ्न वर्मा,गीता बौद्ध, साधना मौर्या, अनीता बौद्ध, राकेश, अवध मणि मिश्र उप प्रबंधक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें