बहराइच : बेमौसम बरसात होने से गेहूं की फसल जमींदोज

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में बेमौसम बरसात से किसानों की गेहूं और तिलहन की फसल बर्बाद हो गई है तथा जोर से हवा चलने से गेहूं की फसल गिर गई है जिससे किसान को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है l जगह-जगह गेहूं की फसलें ज्यादा पानी बरसने से जमींदोज हो गई हैं जिससे किसान को उसकी उपज के हिसाब से फायदा नहीं मिलेगा l

गेहूं की फसल जमींदोज हो जाने से फसल के दानों पर भी प्रभाव पड़ा है दाने भी काफी अच्छे नहीं होंगे और उसका बाजार मूल भी उचित नहीं मिलेगा l पयागपुर क्षेत्र के रहने वाले हसुआ पारा, देवरिया, वैनी, सेमरियावां के किसान ढोढ़े तिवारी,नान बाबू,बाबू पांडे,अरमान अली, ताहिर अली,सादिक अली, अवधेश तिवारी कह रहे हैं कि एक तो अपनी फसल किसी भी प्रकार से छुट्टा जानवरों से बचा पाए तो ऊपर वाले ही अब रहम नहीं कर रहे हैं अब हम लोग कहां जाएं |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें