बहराइच : विधवा रसोइयों ने डीएम को सौपा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार

बहराइच l विकासखंड नवाबगंज इलाके के ग्राम पंचायत दुविधापुर गांव निवासनी आधा दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा है l उनका कहना है की मात्र तीन महीने उनसे काम लेकर उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया है l शासन द्वारा जारी किया गया शासनादेश के बाद यह आदेश हुआ था कि गरीब व विधवा महिलाओं को रसोइयों में कार्य के लिए रखा जाए l

बता दें कि विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत दुविधापूर गांव निवासी 6 विधवा रसोइयों को हटा दिया गया, 6 विधवा रसोइयों ने इस संबंध में डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए उनसे इंसाफ की गुहार लगाई है l उनका कहना है कि इसीसे उनका परिवार चलता था l

बिना नोटिस कार्य मुक्त किए जाने की कही बात

शिकायतकर्ता अनीता देवी के 5 बच्चे हैं l दूसरी शिकायतकर्ता रेखा देवी के 4 बच्चे, तीसरी शिकायतकर्ता रूमन की एक बच्ची 5 साल की है l चौथी शिकायतकर्ता महिला सुनीता के 5 बच्चे हैं l पांचवी शिकायतकर्ता महिला सुमन की दो लड़कियां हैं l छठी शिकायतकर्ता महिला रामावती की एक लड़की है l इस संबंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि शासनादेश में स्पष्ट था कि गरीब विधवा महिलाओं को नियुक्ति किया जाए, जिस आधार पर इन महिलाओं की नियुक्तियां की गई थी, लेकिन इन्हें हटा कर फिर से पुरानी रसोइयों को रख लिया गया है l उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें