बहराइच : वन रक्षक सम्मान एवं फिल्म शो के साथ धूमधाम से समाप्त हुआ वन्य जीव सप्ताह

बहराइच l देशभर मे 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले वाइल्डलाइफ वीक यानी वन्यजीव सप्ताह का समापन बहराइच जनपद में पूरे जोरशोर से हुआ। बहराइच जनपद में भी प्रकृति परिवार पंथ ने यह सप्ताह जोरशोर से डिजिटल इंडिया के मद्देनजर रखकर मनाया जिसमें बहराइच में वन्यजीवन पर आधारित पहली डिजिटल नेचर वर्कशॉप रखी गई साथ वाइल्डलाइफ शार्ट फिल्म एंड मूवी स्क्रीनिंग व टाइगर ऐंथम म्यूजिक का आयोजन भी हुआ।

साथ ही वन्यजीवों के लिए कार्यरत वन कर्मचारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। पंथ के प्रमुख अर्चित मिश्रा ने बताया कि भारत के वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से 2 से 8 अक्टूबर के बीच पूरे भारत में वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है।

बहराइच वनप्रभाग एवं कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के साथ मिलकर हमने इस वर्ष के वन्यजीव सप्ताह का आरंभ सामाजिक वानिकी चौपाल के साथ किया जिसमें आमजनों ग्रामीणों संस्थानो को वनो के महत्व एवं उनके निर्माण की प्रक्रिया तथा उसमे वन विभाग के योगदानो प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।

वन्यजीव सप्ताह के दूसरे चरण में प्रकृति की पाठशाला के तहत वन्यजीवन पर आधारित बहराइच की पहली डिजिटल नेचर वर्कशॉप आयोजित हुई। डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में आयोजित वर्कशाप मे राजधानी लखनऊ से पधारे विशेषज्ञों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने तकनीकी व डिजिटल प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चो को सरीसृपो, वन चक्र, पारिस्थितिकी तंत्र आदि के बारे में जानकारी दी।

तीसरे चरण में इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सिनेमा आवार्ड, ‘आस्कर’ जीतने वाली हाथियों पर आधारित इंडियन वाइल्डलाइफ डाक्यूमेंट्री ‘द ऐलिफैंट व्हीस्परर’ की स्क्रीनिंग व मूवी का फर्स्ट डे रीलिज शो रखा गया जिसे वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों तथा आमंत्रित जनों ने सराहा।

सप्ताह के अंतिम व चौथे चरण में राष्ट्रीय जीव बाघ पर आधारित टाइगर ऐंथम का सजीव व संगीतमयी प्रसारण हुआ। जिसका म्यूजिक सुन नन्हे मुन्ने बच्चे झूम उठे। साथ ही वन्यजीव संरक्षण हेतु कार्यरत प्रकृति प्रेमियों, वन कर्मचारियों, संस्थानो को सम्मानित कर इस वर्ष के वन्यजीव सप्ताह का धूमधाम से समापन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें