
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा में नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में मुकदमा अपराध संख्या 48 / 23 बीते दिवस दर्ज किया गया था।
आपको बता दें कि इस परिपेक्ष में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय तिवारी की टीम ने अभियुक्त चुनना उर्फ निजाम पुत्र नवाब अली निवासी भंगरहन टोला नानपारा को उस समय गिरफ्तार किया जब वह लड़की को नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में था गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में जेल रवाना किया गया ।