सेन्ट मेरीज़ स्कूल में बल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गाँधी को किया गया याद


मैनपुरी – सेन्ट मेरीज स्कूल में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के ‘बलिदान’ दिवस को ‘महिला सशक्तीकरण’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा दास ने सरदार बल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गाँधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुष्पांजली अर्पित की। बोर्ड द्वारा प्रेषित शपथ प्रारूप के अनुसार ही विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने शपथ ली। इषिता त्रिपाठी कक्षा 10 की छात्रा के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘एकता शपथ’ ली। कक्षा 10 की छात्रा शगुन दुबे ने राष्ट्रीय एकता दिवस एव महिला सशक्तीकरण पर भाषण दिया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बरखा चैहान ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस और उसके लिए सरदार बल्लभ भाई के योगदान पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में इंदिरा गाँधी के बलिदान, महिला सशक्तीकरण, वर्तमान में महिलाओं की प्रगति और उसमें और सुधार पर भी बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘कविता तिवारी’ की ओजपूर्ण एवं प्रेरणास्पद कविता का पाठ भी किया।


कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में एकता के महत्व की एक रोचक कहानी के माध्यम से बच्चों को समझाया। देशवासियों में एकता बढ़ाने के लिए शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं इंदिरा गाँधी के योगदान को भी रेखांकित किया। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक अजीत शर्मा ने किया। कोरोना माहमारी के चलते विद्यालय में पर्याप्त सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया गया। उक्त कार्यक्रम सीबीएसई बोर्ड के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों में एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना का संवर्धन करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ।


इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या वीना चैहान, इंचार्ज कमलेश गेरा एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें