दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.रजनीश दुबे ने बुधवार को सर्किट हाउस में निराश्रित गोवंश संरक्षण, मिशन एआई, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और पशुधन एवं मत्स्य विभाग के केसीसी बनाए जाने को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मातहतों के पेंच कसते हुए गोवंश को हर हाल संरक्षित किया जाए, ताकि किसानों की फसलों के नुकसान को बचाया जा सके। जनपद के एकदिवसीय भ्रमण पर आए अपर मुख्य सचिव डा.दुबे ने बैठक में अफसरों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि गोवंश संरक्षण में ढिलाई बरतने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में गोवंश सड़क पर या खेतों पर विचरण न करने पाए।
कहा गोवंश की वजह से न होने पाए किसानों की फसल को नुकसान
उन्होंने गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के रख रखाव को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। कहा कि गौशालाओं में गोवंश के लिए समुचित चारा-पानी व शेड की व्यवस्था की जाए। साथ ही गोवंशों का टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने अफसरों को समय समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी।
कहा कि चारागाहों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाकर गौशालाओं से लिंक किया जाए, ताकि गोवंश के लिए हरे चारे की समुचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने गौवंशो के संरक्षण हेतु गौशालाओं का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंशो को लंपी बीमारी से बचाव में किए गए कार्य के लिए मंडलीय अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने सहभागिता योजना के अन्तर्गत सुपुर्दगी में दिये गये गौवंशो के संरक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पशुपालकों को गौवंश दिये गये हैं, ऐसे गौवंश निराश्रित न होने पायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौवंशो में नस्ल सुधार के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रयास करने की दी हिदायत
उन्होंने मत्स्य उत्पादन के लिए मत्स्य पालकों को प्रेरित करने, मत्स्य पालकों के लिए निजी भूमि में तालाब निर्माण कराने, बैकयार्ड आरएएस का कार्य शीघ्र पूरा कराने, मत्स्य पालकों के लिए साइकिल विद आइस बाक्स के लाभार्थियों को अनुदान उपलब्ध कराने को कैम्प लगाने की हिदायत दी। पशुधन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों व मत्स्य पालकों को किसान क्रडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाने, निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कैटल कैचर्स की व्यवस्था करने, पोल्ट्री सेक्टर, मत्स्य पालन व पशुधन योजना के अंतर्गत व्यवसाय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त आरपी सिंह, डीएम दीपा रंजन, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, अपर निदेशक पशुधन विकास डाॅ.रवीन्द्र सिंह राठौर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह समेत मत्स्य एवं दुग्ध विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
भाजपा उपाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी ने अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर गौशालाओं का भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी उजागर किया। कहा कि पचनेही गांव में संचालित गौशाला में सचिव पुष्पांजलि व ग्राम प्रधान प्रत्येक काम के लिए कमीशन की मांग करते हैं। बताया है कि वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत ने गौशाला के संचालन का जिम्मा संतोष यादव को सौंपा, लेकिन करीब एक साल के भुगतान के एवज में करीब डेढ लाख रुपए बतौर कमीशन काट लिया। इसके बाद आगे का भुगतान करने के लिए और कमीशन की मांग कर रहे हैं। जिससे आजिज आकर संचालक ने काम ही ठप कर दिया। ऐसे घूसखोर सचिव व प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए डा.त्रिपाठी ने मार्च 2022 तक का भुगतान कराने की बात कही है। भाजपा नेता का कहना है कि इस मामले को लेकर वह कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।