
- प्रत्येक विभागों को बचाव को हर समय तैयार रहने के निर्देश
- हीट वेव से बचाव को सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की हिदायत
बांदा। कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में डीएम जे.रीभा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को समय-समय पर उनके द्वारा हीट वेव से बचाव के लिए विभागवार दायित्व जारी कर निर्देशन दिए गए हैं, जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी कर लू से बचाव के उपाय, लक्षण एवं उपचार आदि के बारे में बताया गया है।
एडीएम राजेश कुमार ने कहा है कि जन-सामान्य लू से बचाव को लेकर बताये उपायों को अमल में लाएं और अपना बचाव करें। बताया की हीटवेब (लू) से बचाव के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने की आवश्यकता है। संबंधी एहतियातें बरती जायें तथा सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जाये। चिकित्सा विभाग अधिकारियों को हीट वेव से बचाव को महिला एवं पुरुष वार्ड बनाने और ओआरएस घोल की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
नगर पालिका को पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर तथा हिट व्यू स्थल चिन्हित करने को कहा गया। श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों के लिए हीट वेव से बचाव को पेयजल एवं छाया की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।
परिवहन विभाग अधिकारियों को बस स्टैंड पर पेयजल व छाया की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। एडीएम ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी के हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके।