बांदा : आधी रात को डीएम-एसपी ने मंडल कारागार में मारा छापा

मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर रही खास नजर

कारागार की हरेक बैरिक और बंदियों की ली गई तलाशी

अचानक छापामारी से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आधी रात में मंडल कारागार में छापा मारा। उस वक्त जेल अधिकारी अपने आवासों पर सो रहे थे। प्रशासनिक अफसरों के छापे की खबर से जेल अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में हांफते कांपते अफसर जेल पहुंचे। देर रात तक बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक समेत अन्य बैरकों व बंदियों की तलाशी ली गई। इस दौरान बाहुबली माफिया और उसके करीबियों पर खास नजर रही। 

डीएम और एसपी रात 11.35 बजे अचानक मंडल कारागार पहुंचे। तब जेल में अधिकारी मौजूद नहीं थे। जेल कर्मियों से पूछा तो बताया कि सभी घर जा चुके हैं। इसके बाद जेल कर्मियों ने अधिकारियों को डीएम के जेल आने की जानकारी दी। घर पर सो रहे जेलर आनन-फानन में जेल पहुंचे। तब तक डीएम और एसपी जेल के अंदर निरीक्षण करने में जुट गए थे। पूर्व विधायक व बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी समेत अन्य बंदियो की बैरक की तलाशी ली गई। मुख्तार अंसारी की गतिविधियों की जांच हुई। डीएम ने बताया कि मंडल कारागार में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी समेत कई खूंखार बंदी निरुद्ध हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक छापेमारी की है। जेल के चप्पे-चप्पे पर जांच की गई। बाहुबली की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया। उसकी बैरिक की तलाशी ली गई। मुख्तार अंसारी के बारे में सुरक्षाकर्मियों व अन्य बंदियो से पूछताछ की गई है। तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें