बांदा : खेत में पड़ा मिला लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव

भीषण गर्मी में प्यास व लू से मौत होना मान रही पुलिस

भास्कर न्यूज

अतर्रा। घर से दो दिन पहले लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्धा का शव गांव के ही पास एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने महिला की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव के मजरा तेलिन पुरवा निवासी ठोकिया (65) पत्नी सुंदर यादव दो दिन पहले तहसील मुख्यालय स्थित बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गई। बुधवार को दोपहर में गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर गांव के ही देशराज साहू के खेत पर ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर पाकर थानाध्यक्ष अनूप दुबे घटनास्थल पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक दो दिन पहले बुजुर्ग महिला घर में मौजूद बहू से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह नहीं मिली। बताया कि मृतका अपनी बहू के साथ रहती थी। पति और उसके पुत्र की पहले ही मौत हो चुकी है। बहू और वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। दो वक्त के खाने की भी परेशानी थी। क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

लू-प्यास से हुई महिला की मौत : एसएचओ

थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया प्रथम दृष्टया बुजुर्ग महिला की मौत तेज गर्मी, लू और प्यास की वजह से हुई है, फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। गौरतलब है कि जिले में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री के पार पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें