बांदा : ठप विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के डीएम ने दिए निर्देश

शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण होने चाहिए सभी विकास कार्य

डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

भास्कर न्यूज

बांदा। शासन द्वारा जितने भी लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित हैं उनकी प्रगति शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण कर ली जाए। जितने भी विकास कार्य अब तक बंद थे उन्हें शीघ्र शुरू कर दिए जाए और जिन विभागों के नए कार्य होने हैं वह स्वीकृतियां प्राप्त करके उन्हें तत्काल शुरू करा दें।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा एवं एमएलसी चुनाव की अधिसूचना समाप्त हो चुकी है। इसलिए जो भी नए निर्माण कार्य संपादित होने हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ करा दिया जाए। जिलाधिकारी श्री पटेल ने सेतु निगम की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बागै नदी एवं औगासी नदी के पुल के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री सम्मान निधि व फसल बीमा योजना से संबंधित विभाग द्वारा भी जानकारी दी गई। कहा कि व्यक्तिगत दावों का सर्वे कार्य किया जा रहा है जिसे चालू माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया कि हेल्थ वेलनेश सेंटर 145 स्वीकृत हुए थे।

जिसकी सूची जिलाधिकारी ने तहसील वाइज मांगी। अधूरे कार्यों को मार्च के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। इस दौरान डीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत गोद लिए गए 202 स्कूलों का भी कायाकल्प कराया जा रहा है। पंचायत भवनों का निर्माण कार्य भी प्रगति की ओर है। उन्होंने बताया कि आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर एवं खराब हैंडपंपों को ठीक करने की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारियों की है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत में हैंडपंप रिबोर अथवा खराब स्थिति में है तो उसे अभियान चलाकर ठीक कराए, क्योकि पेयजल प्रमुख प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अमृत पेयजल परियोजना के कार्यों में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या सुगंला योजना के तहत 10472 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें अभियान चलाकर पूर्ण कराएं और प्रतिदिन इसकी जानकारी भी उन्हे दी जाए। जिलाधिकारी ने वन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

स्वीकृत लाभार्थियों को तत्काल कराएं ऋण वितरण

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक में डीएम अनुराग पटेल ने चालू वित्तीय वर्ष की श्रण योजना की प्रगति समेत ऋण जमा अनुपात में वृद्धि, पीएम स्वानिधि योजना, एनआरएलएम, ओडीओपी व अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैंक अधिकारियों को स्वीकृत लाभार्थियों को तत्काल वितरण के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी बैंकों की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण करायें। आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत हो चुके है, उनका वितरण तत्काल कराएं। आवेदनों को निरस्त न किया जाए, यदि आवेदन में कोई कमी है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निस्तारण किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें