बांदा : सपा के बागी समेत आठ उम्मीदवारों ने ठोंका एमएलसी के लिए दावा

नामांकन के बाद सभी ने भरा अपनी-अपनी जीत का दम

सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवार ने लाव लश्कर के साथ भरा पर्चा

सपा प्रत्याशी ने समर्थकाें संग कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन

भास्कर न्यूज

बांदा। स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नियत थी, ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल करते हुए अपना दावा पेश कर दिया है। मंडल मुख्यालय में नामांकन के लिए निर्धारित कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा, सपा समेत आठ उम्मीदवारों ने पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि आठ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिनकी जांच 22 मार्च और नाम वापसी 24 मार्च को की जा सकेगी। जबकि एमएलसी के लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी। उन्होंने सभी को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। हमीरपुर-बांदा सीट पर विधान परिषद सदस्य के लिए भाजपा के जितेंद्र सिंह सेंगर और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद त्रिपाठी समेत आठ प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन कलक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस तैनात रही। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े रहे।

विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए सोमवार दोपहर दो बजे तक पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए। दोपहर को भाजपा उम्मीदवार लाव-लश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, महोबा-हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ बेहद सादगी से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों के चलते जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं है। विधान सभा चुनाव की तरह पूरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। उधर, सपा प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी ‘बब्बू’ भी अपने समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ नामांकन स्थल कलक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष विजय करण यादव, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव समेत तमाम संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। उधर, भाजपा और सपा के अलावा लवलेश (चित्रकूट), अतुल (चित्रकूट), राधिका (चित्रकूट), जगतपाल (चित्रकूट), दिनेश सिंह उर्फ (पप्पू) चित्रकूट, मनोज कुमार (चित्रकूट) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें