महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस का कार्यक्रम
बांदा। महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीपाली गुप्ता ने प्रतिभागिायों के शुभाशीष देते हुए कहा कि आप समाज का आदर्श हैं। आपका दायित्व है कि आप समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ ही जागरूक कर सबल बनाएं। इसी से आप अपने सामाजिक ऋण हो चुका सकती हैं।
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन नगर की तीन दलित बस्तियों दरी मोहाल, बकर मुहाल व ऊंट मुहाल में संरक्षक डॉ.दीपाली गुप्ता की संरक्षता व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सबीहा रहमानी डॉ.अंकित तिवारी डॉ.ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संत कृपाल विधि महाविद्यालय यश शिवहरे एवं प्राचार्य डॉ.दीपाली गुप्ता के कर कमलों से हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि संगीता सिंह ने प्रत्येक युवा को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी समाजसेवी एवं देश हित में रत कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया।
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि यश शिवहरे ने छात्राओं को आगामी 7 दिनों तक चलने वाले विशेष शिविर में पूर्ण तन्मयता से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप चाहें तो न केवल समाज बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में एक नई चेतना का संचार कर सकती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय के प्रभारी डॉ.अंकित तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं समाज में उसकी भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इकाई प्रथम की प्रभारी डॉ.सबीहा रहमानी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विषयवस्तु एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं उद्घाटन समारोह का संचालन किया। प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ज्योति मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वयन एवं संचालन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता ने शिविरार्थी छात्राओं सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभागिता के शुभाशीष देते हुए कहा कि आप समाज का आदर्श हैं। आपका दायित्व है कि आप समाज के वंचित वर्ग को आप शिक्षा स्वास्थ्य आदि उनके अधिकारों के विषय में उन्हें जागरूक एवं सबल बनाएं और इसी से आप अपने सामाजिक ऋण भी चुका सकती हैं।
शिप्रा बीए प्रथम वर्ष ने सरस्वती वंदना नृत्य, शिवानी ने रेलिया बैरन एवं श्रेयांशी ने ‘सैंया मिले लरकइयां’ लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त अंशू ने शास्त्रीय नृत्य एवं रिचा ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.जितेंद्र शर्मा, डॉ.जयंती सिंह एवं डॉ.सपना सिंह उपस्थित रहीं।