बांदा : अब जीवनदायिनी नदियों के नाम से जाने जाएंगे सर्किट हाउस के कक्ष

राज्यमंत्री, सांसद व विधायकों ने किया सर्किट हाउस के कक्षों का नामकरण

नवेली बुंदेली अभियान कन्या जन्मोत्सव पुस्तिका का किया गया विमोचन

भास्कर न्यूज

बांदा। मंडल मुख्यालय में बने सर्किट हाउस के कक्षों को अब वीआईपी और वीवीआईपी के स्थान पर जिले की जीवनदायिनी नदियों के नाम से जाना जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता और जिलाधिकारी अनुराग पटेल की मौजूदगी में सर्किट हाउस के कक्षों का नामकरण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया गया। वहीं जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया।

सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी के आगमन पर रुकने के लिए बने सर्किट हाउस के सभी कक्षों का नामकरण किया गया। विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन अर्चन कराया और कक्षों का नामकरण जीवनदायिनी नदियों के नाम से किया। जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि सर्किट हाउस के वीवीआईपी कक्ष संख्या एक गंगा, कक्ष संख्या दो यमुना, वीआईपी कक्ष संख्या एक केन, कक्ष संख्या दो बागेन, कक्ष संख्या तीन चंबल, कक्ष संख्या चार मंदाकिनी, कक्ष संख्या पांच रंज, कक्ष संख्या बेतवा, कक्ष संख्या सात धसान, कक्ष संख्या आठ चंद्रावल नदियों के नाम जाने जाएंगे। जबकि बैठकों के आरक्षित सभागार का नाम अब डेल्टा होगा।

जिलाधिकारी की अनूठी पहल नवेली बुंदेली की सराहना करते हुए राज्यमंत्री श्री निषाद ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए बहुत काम करने की जरूरत है। सांसद आरके सिंह पटेल ने नवेली बुंदेली अभियान को कन्याओं के जन्म को लेकर लोगों के लिए प्ररेणास्रोत बताया। उन्होंने हाल ही में आए यूपीएससी के रिजल्ट में बेटियों की सफलता का हवाला देते हुए कहा कि अब बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बल्कि बेटों से कहीं आगे बढ़कर सफल हो रही हैं। डीएम अनुराग पटेल ने बेटियों के जन्म को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को बेटा-बेटी में समानता का भाव लाने के लिए उन्होंने नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आई है और लोग बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनाने लगे हैं। हालांकि उन्होंने अभी इस अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

बताया कि नवेली बुंदेली अभियान के तहत जहां कन्या के जन्म पर प्रशासनिक स्तर पर जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जाती हैं, वहीं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें तत्काल प्रदान कर दिया जाता है। डीएम ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को शुरू हुए अभियान में 30 अप्रैल तक कुल 4581 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह साेनू, अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे, एसडीएम सदर सुधीर सिंह, सीएमओ डा.अनिल श्रीवास्तव, एक्सइएन पीडब्लूडी सुमंत कुमार, रामआसरे दोहरे, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीएमएस डा.सुनीता सिंह, अपर सूचना अधिकारी शारदा देवी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें