बांदा : माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक में तैनात सुरक्षाकर्मी बाडी कैम से किए गए लैस

प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफिया का बढ़ाया गया सुरक्षा घेरा

हर समय बैरक में तैनात रहते हैं पांच बंदी रक्षक

बांदा। मंडल कारागार में निरुद्ध माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का सुरक्षा घेरा और बढ़ा दिया गया है। बैरक के आसपास ड्यूटी पर रहने वाले जेल कर्मियों को बॉडी कैम (कैमरे) से लैस किया गया है। बैरक की सुरक्षा में तैनात रहने वाले बंदी रक्षक पूरे समय कैमरे की जद में रहेंगे. उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड होती रहेंगी। मुख्तार के बैरक में एक वक्त में पांच जेल सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं।

पिछले वर्ष अप्रैल माह में पंजाब जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया था। तब से वह यहीं हैं। तन्हाई बैरक में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच रखा गया है। बैरक और आसपास का इलाका सीसी कैमरों से लैस हैं। यह कैमरे सीधे लखनऊ स्थित जेल मुख्यालय से जुड़े हुए हैं। अब प्रदेश सरकार ने माफिया व पूर्व विधायक का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। मुख्तार अंसारी की जेल बैरक में तैनात रहने वाले जेल बंदी रक्षकों को बॉडी कैम कैमरे लगाए गए हैं। यह उनकी वर्दी में लगाए गए हैं। जेल कर्मी की हर गतिविधि की रिकार्डिंग करेंगे। आसपास जो भी गतिविधियां होंगी वह भी इस कैमरे में कैद होंगी।

प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्तार की बैरक में तैनात जेल सुरक्षा कर्मियों को बॉडी कैम कैमरे से लैस किया गया है। बाडी कैम पूरी तरह से स्वचालित हैं। ड्यूटी दौरान हर गतिविधि की पूरी रिकॉर्डिंग होगी। फिलहाल 10 बाडी कैम प्राप्त हुए हैं। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की जेब में बॉडी कैम लगाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें