बाराबंकी : कूड़े के ढेरों में लगातार लगाई जा रही आग

जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के ईओ व अध्यक्ष की लापरवाही साफ साफ नजर आ रही है।नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही भरी कार्यशैली के कारण हर तरफ लगे कूड़े के ढेरों में लगातार आग लगाई जा रही है

इसके बावजूद भी ईओ व अध्यक्ष पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। बताते चले कि इस समय नगर पंचायत जैदपुर ईओ योगेश मिश्रा व अध्यक्ष की मनमानी चरम सीमा पर है! कस्बे की आबादी के बीचो बीच कूड़ा कचरा तलाबों व जहाँ भी खाली जगह मिली वहीं कर्मचारियों द्वारा जान बूझ कर कचरा डलवाया जाता है! बीते शुक्रवार को वार्ड मोलवी कटरा स्थित तालाब में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कचरा डाल कर तालाब को पाटा जा रहा था! तालाब में डाले जा रहे कूड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी तेज थी लोग डर गये इतना ही नही आग लगने के बाद आस पास के घरों व दुकान में बदबूदार धुआं घुसने लगा!

ग्रामीणों की सूचना पर ईओ योगेश वहां पहुंचे तो तो उक्त प्रकरण को लेकर बहस होने लगी इस दौरान ईओ ने कई लोगों को धमकी भी दे डाली! वहीं रविवार की शाम नगर पंचायत जैदपुर के शाह कटरा वार्ड में पड़े कचरे में एक बार फिर अचानक भयंकर आग लग गई! लोगों द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को इसकी सूचना दी गई परन्तु काफी देर बाद आस पास के लोगों की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया! लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लोगों द्वारा कड़ी अलोचना करते हुए कहा है कि नगर पंचायत प्रशासन की इस लापरवाही से किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है और इसका जिम्मेदार नगर पंचायत प्रशासन व अध्यक्ष होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें