बाराबंकी : असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को सीएम योगी ने निलंबित किया

बाराबंकी में लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकायत के बाद की कार्रवाई

दैनिक भास्कर

बाराबंकी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के कई मामलों में शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपद बाराबंकी में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अंजली चौरसिया को निलंबित कर दिया है इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है।ज्ञातव्य हो कि बाराबंकी में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद पर तैनात अंजली के विरुद्ध विधिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन करते हुए गलत तथ्यों साथियों और कूट रचित चित्र पत्रों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है।

अंजलि पर भ्रष्टाचार के कई मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि बाराबंकी के चंदौली के पास में इसके फैक्ट्री वाणिज्य के चलते प्रशासन ने सीज़ की थी।आरोप है कि अंजलि चौरसिया के इशारे पर फैक्ट्री का सामान बारी बारी से बाहर निकाल कर बेंचा जा रहा था। फैक्टरी के मालिक को शेल्टर देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का अंजली चौरसिया पर आरोप लग रहा था। जिसकी शिकायत सीएम से की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले