बाराबंकी : जुमे की नमाज़ सकुशल संपन्न, क़स्बे में बंद रहीं दुकाने

ज़ैदपुर बाराबंकी। जैदपुर कस्बे में शुक्रवार को दुकान बंदी का माहौल देखा गया लोगों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर के हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में टिप्पणी व विवादित बयान देने वाली भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया। माहौल बिगड़ने न पाये इसके लिए जैदपुर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नज़र रही।

जुमे की नमाज़ के लिए हर मस्जिद के बाहर पुलिस कर्मियों का सख्त पहरा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा आराजक तत्वों पर भी कड़ी नज़र रखी गई। शुक्रवार की सुबह से दुकान बंदी के दौरान पुलिस प्रशासन काफी हलकान दिखा।पूरा दिन पुलिस प्रशासन के लोग यह पता करने में लगे रहे कि आखिर बंदी किस के द्वारा कराई गई। फिलहाल जैदपुर पुलिस की सक्रियता के कारण जुमे की नमाज सकुशल अदा की गई और किसी भी प्रकार का कोई बवाल नही हुआ। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें