बाराबंकी : गर्भवती माताओं व बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के साथ फल खाना बहुत जरूरी

बाराबंकी। बढ़ते शरीर और मस्तिष्क के समुचित विकास के लिए विशेष कर गर्भवती माँताओं व बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के साथ फल खाना बहुत जरूरी है।             

उक्त विचार आँगनबाड़ी पाराकुँवर, मंजीठा, विकास खण्ड- बंकी में आयोजित सुपोषण दिवस मनाते हुए सुरेखा वर्मा कार्यकत्री ने व्यक्त किये। श्रीमती वर्मा ने यह भी कहा कि पीले व नारंगी गूदेदार फल जैसे पका हुआ आम, गाजर, पपीता, कद्दू, खाने से रतौंधी नहीं आती। इसीप्रकार मूंग, मसूर, राजमा, मूंगफली, काजू आदि खाने से शरीर संवर्धन तथा मरम्मत में मदद मिलती है।              

कार्यक्रम के दौरान विशेष चार्ट के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया तथा बच्चों को प्रेरित करने हेतु लघु प्रदर्शनी भी लगाई गई।             

कार्यक्रम में नाजिया परवीन, ऊमी, सरोज, उर्मिला देवी, सविता कुमारी, शकुंतला, सरिता, रमदेई, कमला, जाहेरा खातून, नूर जहां, कमला, विद्यावती, वंदना, लाची, जूली इत्यादि उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें