बाराबंकी : बाढ़ पीड़ितों में कम हो रही दहशत

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सरयू नदी घाघरा का जलस्तर तेजी के साथ घटने से बाढ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों मे दहशत कम पड़ी है घरों में भरा उतर रहा है वहीं तेजी के साथ घट रहे पानी से सरयू नदी की कटान की सम्भावना भी बढ रही है।अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व राकेश कुमार सिंह सनांवा बाढ चौकी पर पंहुचे वहां से एस डी एम, तहसीलदार आदि राजस्व कर्मियों के साथ बांध पर टिके परिवारों से मिले वहां से बघौली भौंरीकोल गोबरहा तेलवारी के बांध पर टिके बाढ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की बाढ राहत सामग्री भोजन एंव पशुओं के चारा भूसा की जानकारी ली।

ए डी एम ने एस डी एम एंव तहसीलदार को बाढ प्रभावित परिवारों के बाबत आवाश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।ए डी एम ने पशुपालन विभाग के चिकित्सकों पशुधन प्रसार अधिकारियों से भी वार्ता किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर जितेन्द्र कुमार वीरेन्द्र तिवारी चन्द्रशेखर गुप्ता जे ई एम आई के अलावा राजस्व निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव रामकरन विकास मिश्रा हिमांशु वर्मा समर सिंह अजय रावत आदि मौजूद रहे।