बाराबंकी : सरकारी भूमि पर लगे पेड़ो को ग्रामीणों ने जबरन काटा

दरियाबाद – बाराबंकी।ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर लगे पेड़ो को गांव के कुछ लोगो ने जबरन काट दिया। जिसकी शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस से की। पुलिस के रोकने के बाद भी कटान जारी रही। जिसकी शिकायत ग्रामीण ने तहसीलदार से कर कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली अंर्तगत सराय शाह आलम ग्राम पंचायत के भूइंदेपुर गांव में गाटा संख्या 975 और 976 बंजर भूमि दर्ज है यह ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर बबूल के पेड़ लगे है।

शिकायतकर्ता वहीद ने शनिवार को कोतवाली दरियाबाद में शिकायत कर आरोप लगाया था की गांव के ही राम सजीवन, फूलचंद्र और गंगाराम ने सरकारी भूमि पर लगे बबूल के पेड़ो को अवैध तरीके से काट लिया। शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काम को रुकवा दिया।

पुलिस के जाने के बाद तीनों ने मिलकर बाकी बचे पेड़ो को काट लिया। कार्यवाही नही होने पर सोमवार को शिकायतकर्ता वहीद ने तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह से शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया शिकायत मिली है, लेखपाल को भेजकर मौके पर जांच करवाई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें