बरेली : 105 वें उर्से रज़वी के अवसर पर 105 छात्रों को दी जाएगी फ्री शिक्षा

भास्कर ब्यूरो
बरेली। उर्से रज़वी के मौके पर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के 105 छात्र छात्रों की पढ़ाई और एडमिशन फ्री होगा। जिसमें ठिरिया निजावत खां स्थित मास्टर बन्ने खां इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी फैज़ान खां क़ादरी ने बताया कि जिन छात्रों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक कि शिक्षा और एडमिशन फ्री दी जाएगी।

जिसमें एडमिशन कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2023 हैं, जिन बच्चों को एडमिशन चाहिये है वह समय रहते इसका लाभ ले सकते हैं। वही बिहार कलां स्थित मदरसा तालीमुल इस्लाम गरीब नवाज़ में आज शहर के ज़िम्मेदार लोगों की बैठक की गई,बैठक में 105 बच्चो को फ्री एजुकेशन देने का फैसला लिया गया।इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा बरकाती ने कहा कि आला हजरत इल्म का समुद्र हैं,हर बच्चा पढ़े लिखे हमारा यह ही लक्ष्य है।

बैठक में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कामयाबी को हासिल करने के लिये शिक्षा हासिल करना ज़रूरी हैं, फज़ूल खर्चो से बचो,अपने बच्चों को पढ़ाओ।

बैठक में पम्मी खान वारसी, हाफिज इमरान रज़ा बरकाती, हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी, प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम अजहरी,रज़ा ए मदीना के एमडी मुशाहिद रज़ा, शादाब रज़वी,मोहम्मद यासीन, सलीम,हसीन, हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, हाजी यासीन कुरैशी,हाफ़िज़ अरशद रज़ा, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें