बरेली : आर्मी अफसर बताकर रंगबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली आर्मी अफसर बनकर रंगदारी वसूलने वाले रंगबाज को एसटीएफ और बारादरी पुलिस ने बजरंग ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2700 रुपये एक एप्पल फोन बरामद किया गया है। थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि एसटीएफ और बारादरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी आर्मी अफसर बनकर एक युवक लोगों को धमका रहा है। उनसे वसूली कर रहा है। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर पीलीभीत बाईपास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

दर्ज FIR, 2700 नगदी संग एप्पल फोन बरामद, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

आरोपी सहारनपुर के मोहल्ला नकुर सदलगंज का रहने वाला अंकित चौधरी पुत्र अमरपाल चौधरी है। वह खुद को आर्मी अधिकारी बताकर लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। कई लोगों से उसने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले रखे हैं। उन सभी के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें