बरेली,सिरौली। सिरौली क्षेत्र में एक सप्ताह पहले पेड़ की टूटी टहनी से बंधी मिली शव के मामले में सोमवार को भीम आर्मी के कड़े विरोध के बाद पुलिस ने एक सप्ताह बाद पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
दरअसल थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के बादाम सिंह की पत्नी ब्रह्म देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर को उनके पति बादाम सिंह ने गांव के ही सरवन के यहां दावत खाने गए थे, वहां कुछ कहासुनी हो गई थी आरोप है कि उसी शाम को सरवन, संजीव, जुगेंद्र, भूरे और मुकेश यादव घर से बुलाकर खेत पर ले गए।आरोप है कि खेत पर उनकी आंखें फोड़ दी, जीभ काट दी और बर्बरतापूर्ण हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया।
19 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 21 सितंबर को बादाम सिंह का शव खेत पर नीम के पेड़ की एक टूटी हुई टहनी के सहारे रस्सी से बंधा हुआ मिला था। पुलिस ने उस दौरान तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं भारी संख्या में एकत्र हो कर ने थाने का घेराव किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से तहरीर के आधार पर पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।