बरेली : पीएम सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना से किसानों की आय में बड़ा मुनाफा, जानिए कैसे

प्लांट लगाने में लोन सब्सिडी पर कोई ब्याज नहीं लेगा बैंक

बरेली। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना से किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान चॉकलेट, मिल्क, कंडेंस्ड मिल्क, जूस, बेकरी और सोया प्लांट लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। एक करोड़ तक के प्रोजेक्ट लगाने का प्रावधान है। इसमें दस लाख की सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थी प्रोजेक्ट का 10 फीसदी निवेश करेगा। शेष राशि बैंक लाभार्थी को देगी। ऋण में अनुदान राशि के लिए बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

आम, अमरूद, केला के बाग लगाने पर 50 फीसदी दिया जाएगा अनुदान

बरेली मंडल की उपनिदेशक उद्यान पूजा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम, अमरूद और केला का बाग लगाने पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। अनुदान तीन वर्षों में 60 फीसदी 20 और 20 के अनुपात में मिलेगा। मसाले में लहसुन, प्याज, मिर्च, धनिया की फसलों पर 12 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। किसान अपने क्षेत्र पर न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर से अधिकतम चार हेक्टेयर तक मसालों की खेती कर अनुदान ले सकते हैं।

फूलों की खेती पर 60 हजार प्रति हेक्टेयर मिलेगा अनुदान

डिप्टी डायरेक्टर उद्यान ने बताया कि फूलों की खेती में गेंदा की खेती करने वाले सीमांत कृषकों को 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अन्य किसानों को 10 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। ग्लोडिलयस की खेती पर 60 हजार प्रति हेक्टेयर, लघु सीमांत किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। शंकर सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को 20 हजार प्रति हेक्टेयर सब्सिडी दी जाएगी। किसान जिलों में संचालित राजकीय पौधशाला से पौधे लेकर लगा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें