बरेली : सीएम योगी के आने से पहले ही बीजेपी पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । दैनिक भास्कर की खबर का हुआ असर सीएम योगी के आने से पहले ही बीजेपी के बागियों पर 6 साल के लिए गिरी गाज। जिसमें पार्टी ने निवर्तमान अध्यक्ष समेत आठ भाजपाई कों बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही चेताया था कि निकाय चुनाव में पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद बगावत करना नेताओं को भारी पड़ सकता है। निकाय चुनाव के द्वितीय चरण से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बरेली दौरा इस बात के संकेत थे कि मुख्यमंत्री के आने से पहले बागियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। और हुआ भी कुछ यू ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जाने के कुछ देर बाद बिशारतगंज के पूर्व चेयरमैन समेत आठ नेताओं को पार्टी नें अपना जवाब देते हुए उन को पार्टी नें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पूर्व चेयरमैन समेत आठ नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

बगावत के सुर बुलंद करने वालों में फतेहगंज पश्चिमी सें टिकट मांग रहे विधायक प्रतिनिधि और मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, मंडल उपाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश उर्फ बंटी मौर्य अपनी पत्नियों को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हैं। जिसके बाद पार्टी ने ऐसे बागियों पर लगाम कसते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसी तरह बिशारतगंज में भी बागियों पर पार्टी का कहर बरसा। वही पार्टी की आंवला क्षेत्र में भी गाज गिरी है चैयरमेन प्रत्याशी महेश साहू के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निवर्तमान चेयरमैन सूरजपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष नानकराम सागर को पार्टी की ओर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वही पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों को भी नहीं बख्शा।

वही भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा निवर्तमान चेयरमैन सूरजपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष नानक राम सागर अध्यक्ष पद, जिला कार्य समिति के सदस्य रामरतन साहू अपने बेटे अखिल साहू को निर्दलीय सभासद पद, मंडल अध्यक्ष महेश साहू पत्नी प्रीती साहू को पार्टी लाइन के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे थे। इसको लेकर चारों लोगों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो पार्टी अभी और बागियों पर भी भी धार कसेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें