बरेली : बिल्डर बिट्टू बख्शी को कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब जेल में गुजारने पड़ेगे दिन

बरेली। टयूलिप टावर के मालिक बिल्डर बिट्टू बख्शी को शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। पुलिस की दमदार पैरवी और कार्यवाही को देखते हुए कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए अब 16 मई की तारीख तय की है। तब तक बिट्टू बख्शी जिला जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे। रेजिडेंसी गार्डन के रहने वाले बिल्डर सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी को नवाबगंज पुलिस ने 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बिट्टू बख्शी के खिलाफ भोजीपुरा थाने में बिलवा की करोड़ों की जमीन के जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी और 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बिल्डर बिट्टू बख्शी को कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब 16 को होगी सुनवाई

शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में मामले की सुनवाई की गई। नवाबगंज पुलिस ने विवेचना, साक्ष्य को समाहित करते हुए अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। पुलिस की मजबूत और दमदार स्क्रिप्ट में माफिया का कच्चा चिट्ठा खुला हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में कोर्ट से और समय देने की भी मांग की। इससे और साक्ष्य इकट्ठा कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। डीजीसी सुनीति पाठक ने बताया कि क्रिमिनल हिस्ट्री और कुछ दस्तावेज नहीं थे।इस वजह से जिला जज विनोद दुबे की कोर्ट ने अब इस मामले में 16 मई की तारीख तय की है।

बिल्डर और सफेदपोश लोगों की पैरवी नहीं आई काम

बिट्टू बिल्डर को लेकर सफेदपोश और बिल्डरों की पैरवी कम नहीं आई। पुलिस से लेकर हर जगह पैरवी की गई। राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल किया गया। एक मंत्री के पति ने कई नेताओं से जुगाड़ और सिफारिश की। लेकिन पैरवी काम नहीं आई। बिट्टू अब 16 मई तक और जेल में रहेंगे । 16 को उनकी जमानत अर्जी पर दोबारा सुनवाई होगी।

बिल्डर को परेशान कर रही है गर्मी और जेल के मच्छर

एसी कार, एसी घर, एसी ऑफिस में रहने वाले बिल्डर सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी की मुश्किल बढ़ती जा रही है। एलायन्स बिल्डर का कनेक्शन सामने आने के बाद उनका कच्चा चिट्ठा तैयार हो रहा है। पांच मई को कोर्ट से राहत न मिलने पर बिट्टू को अब जिला जेल की गर्मी और मच्छर बहुत सताएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें