बरेली : बिजली दुर्घटनाएं अब ऑनलाइन होंगी दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। जिनमें बरेली क्षेत्र पुनर्गठित कर नए क्षेत्र सृजित किए गए हैं। प्रदेश में अब तीन अतिरिक्त क्षेत्र बन गए हैं। बिजली दुर्घटनाएं अब सीधे दर्ज नहीं होंगी। ऑनलाइन दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी मामलों में शत प्रतिशत जांच और कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी। विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने माना है कि विभागीय लापरवाही के चलते बिजली लाइनों से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी है। जिससे तमाम निर्दोषों की जाने चली गई। मुआवजा पाने के लिए काफी समय लगा, इसलिए निदेशालय ने पीड़ित पक्ष को समय से न्याय और उचित मुआवजा दिलाने के लिए दुर्घटनाएं होने की सूचना और जानकारी ऑनलाइन अनिवार्य कर दी है।

विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने उठाए सुरक्षा कदम।

जबकि इससे पहले दुर्घटना संबंधी जानकारी पत्राचार द्वारा दर्ज होती थी, जिससे न्याय दिलाने में काफी समय आता था। इसलिए निदेशालय ने सुरक्षा संबंधी नियम का पालन करना शुरू कर दिया है। उपनिदेशक बरेली मंडल ओमप्रकाश ने बताया कि दुर्घटना संबंधी सभी जांच आदि प्रक्रिया प्रतिशत कर दी है। जांच में सहयोग ना देने पर न्यायिक कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाती है। संबंधित बिजली अधिकारी समय से अपना पक्ष नहीं रखते हैं। जिससे पीड़ित पक्ष को समय से न्याय नहीं मिल पाता है।

प्रदेश में हो गए 14 रीजन

निदेशालय ने प्रदेश भर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के अलावा अन्य संबंधित कार्य त्वरित गति से निस्तारित करने हेतु तीन और क्षेत्र बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में अब कुल 14 क्षेत्र हो गए हैं। बरेली क्षेत्र पुनर्गठित हो गया है। जिसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले शामिल हो गए हैं। बरेली में सहायक निदेशक शशि भूषण सिंह हैं। जबकि बदायूं में निशां पीलीभीत में आकाश गंगवार और शाहजहांपुर में सुंदरलाल कार्यभार संभाल रहे हैं। इसी तरह मुरादाबाद मंडल भी पुनर्गठित हो गया है, इससे पहले बरेली जिला और मुरादाबाद मंडल मिलाकर एक क्षेत्र था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें